आसनसोल:बाबा साहेब डॉ.बी.आर.अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर 06.12.2022 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पूर्व रेलवे, आसनसोल के प्रांगण में पूरी श्रद्धा के साथ याद किया गया।
श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने बाबा साहेब डॉ.बी.आर.अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक-I/आसनसोल के साथ मंडल के शाखा अधिकारीगण और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा आसनसोल मंडल के मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे और उन्होंने भी भारतीय संविधान के पिता, भारत रत्न डॉ.बी.आर.अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबासाहेब के कार्यों और समाज के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान को बड़े श्रद्धा के साथ याद किया।















