अत्यावश्यक सामग्रियों के निर्बाध परिवहन हेतु गुड्स ट्रेनों का निरंतर परिचालन
आसनसोल, अप्रैल 22, 2020 : पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल कोविड-19 की महामारी उत्पन्न होने के कारण देशभर में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान आसनसोल मंडल भर में गरीबों और जरूरतमंद भूखे लोगों के बीच गर्म पके भोजन और खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर साहसिक प्रयास कर रहा है। आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल एवं अन्य विभागों द्वारा गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से रेलवे स्टेशनों और इसके आसपास के क्षेत्रों में भोजन वितरण सुनिश्चित करने के लिए बड़े ही साहस व निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा प्रदान कर रहा है।
आज (22.04.2020) को आसनसोल, मधुपुर, रानीगंज, दुर्गापुर, जसीडीह बराकर आदि जगहों पर सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करते हुए 656 जरूरतमंद लोगों के बीच दिन में भोजन खाद्य सामग्री वितरित किया गया और साथ ही, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सावधानीपरक उपायों का भी समुचित ध्यान रखा गया।
संकट की इस घड़ी में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल रात-दिन (24×7) जन-जीवन से जुड़ी अत्यावश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के भगीरथ प्रयास में अपनी फ्रेट सेवा प्रदान कर रहा है।
विगत दिन (21.04.2020 को) आसनसोल मंडल ने 34 फ्रेट रेकों को लोड/अनलोड करने के कार्य किया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है :
■ लोडिंग : 21 रेक
कोयला – 19 रेक
स्टील – 1 रेक
रेलवे सामग्री कन्साइन्मेन्ट – 1 रेक
■ अनलोडिंग : 13 रेक
खाद्यान्न – 1 रेक
कोयला – 9 रेक
लौह अयस्क – 1 रेक
चूना पत्थर – 1 रेक
रेलवे सामग्री कन्साइन्मेन्ट – 1 रेक
इन कार्यों लगे अग्रिम मोर्चे के मजदूरों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मार्गदर्शन के अनुरूप हैंड सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। क्रू बुकिंग लाॅबियों, इंजिनों व गार्ड कैबों को बारंबार सैनिटाइज किया जा रहा है।
















