BHARATTV.NEWS: आसनसोल:रेलवे के कामकाज के निष्पादन का आकलन करने के साथविभिन्न पदानुक्रम स्तरों पर काम कर रहे रेल कर्मियों को प्रेरित करने के लिए, परमानन्द शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने (17.01.2023) आसनसोल मंडल के आसनसोल-जसीडीह-दुमका सेक्शन का निरीक्षण किया । श्री शर्मा, मंडल रेल प्रबंधकआसनसोल ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया और वहाँ विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं की मदों की जाँच की। उन्होंने रेलवे कॉलोनियों और गार्ड विश्राम कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा सुविधाओं में और सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री शर्मा ने जसीडीह दुमका सेक्शन पर जारी सीमित ऊंचाई वाले (लिमिटेड हाइट सबवेएलएचएस) के कार्य की प्रगति की समीक्षा की और दुमका गुड्स शेड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने श्री मनीष जैन/मंडल रेल प्रबंधक/हावड़ा मंडल के साथ संयुक्त रूप से दुमका यार्ड माॅडिफिकेशन कार्य के लेआउट का निरीक्षण किया।श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-जसीडीह-दुमका सेक्शन के जसीडीह और दुमका स्टेशनों पर संरक्षा पहलुओं/मदों, साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इससे पहले, मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-जसीडीह सेक्शन पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और बाद में, उन्होंने दुमका-जसीडीह-आसनसोल सेक्शन के ट्रैक की स्थिति और अन्य अनुरक्षण कार्यों की जांच हेतु इस सेक्शन का भी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।इस निरीक्षण कार्यक्रम में नामित शाखा अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित थे।














