कार्य प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक
BHARATTV.NEWS: चितरंजन: आर.के मंगला,अतिरिक्त सदस्य (पी.यू) रेलवे बोर्ड ने चितरंजन रेल इंजन कारखाना(चिरेका)का आज7जून 2022 को दौरा किया. इस दौरान श्री मंगला ने चिरेका स्थित कारखाना लोको एसेम्बली, टी.एम,शेल, बौगी शॉप, व्हील शॉप का निरीक्षण और परिभ्रमण किया किया. इस मौके पर श्रीआर .यादव,PCEE,श्री टी. के साइन,PCME सहित चिरेका के वरीय अधिकारीगण मौजूद थे.















