Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आयुष्मान भारत के तहत मरीजों की जांच एवं परामर्श

BHARATTV.NEWS, CHITRA: आयुष्मान भारत के तहत पारस अस्पताल जामताड़ा की तरफ से सहरजोरी स्थित विधायक रणधीर सिंह के आवासीय कार्यालय में जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 86 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया।
सारठ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से विधायक सिंह ने प्रत्येक रविवार को आयुष्मान भारत के तहत जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया है । इसके तहत उपरोक्त अस्पताल के जनरल फिजिशियन सह निर्देशक आर आर चौबे व नेत्र विशेषज्ञ एसएस वासु ने जांच शिविर में हिस्सा लिया। इसमें डॉ बसु ने 25 लोगों की नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। वहीं डॉ चौबे ने 61 मरीजों की जांच कर खानपान, परहेज, जीवन शैली में बदलाव के साथ-साथ आवश्यक परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को आयोजित जांच शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित आठ लोगों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया था। सबों का ऑपरेशन सफल रहा। खानपान, शयन, दवा, देखरेख आदि सारी व्यवस्था अस्पताल में कर दी गई है। आज भी कुछ लोगों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया है। मरीजों को हर संभव सुविधा शिविर के साथ-साथ अपने अस्पताल में उपलब्ध कराई है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है इस योजना के तहत गरीबी से जूझ रहे लोगों को निश्चित रूप से फायदा होगा। पैसे के अभाव में जिनका इलाज संभव नहीं हो रहा था। उन्हें इस प्रक्रिया के तहत बगैर पैसे खर्च करके इलाज संभव हो रहा है। वहीं कारू सिंह, जयदेव शाह, चंदन सिंह, बच्चू सिंह आदि अनेक लोगों ने कहा कि इस शिविर में ऐसे लोगों को देखा गया जो बेहद ही गरीब थे। अपनी इलाज कराना उनके बस से बाहर की बात थी।