आमस प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को आरक्षण देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया
आमस ।। आमस प्रखंड के वेटरनरी अस्पताल समीप भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता के अध्यक्षता में स्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई । जयंती समारोह के शुभ अवसर पर यह निर्णय लिया गया की एक सप्ताह सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा । इसी क्रम में मंडल पदाधिकारियों का सत्यापन , शक्तिकेंद्र पदाधिकारियों का सत्यापन सहित बूथ सत्यापन का कार्य किया जायेगा। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्त्ताओ ने सर्वसम्मति से भारत सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को भारत की आधी आबादी महिलाओ को 33% आरक्षण देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता ने बताया की इस मौके पर विधानसभा संयोजक अजित मिश्रा, आमस मंडल प्रभारी रामजतन यादव , महामंत्री चन्दन राज गुप्ता एवं रंजय सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलिराम सिंह, तापेश्वर सिंह , सुनिल कुमार सिंह , उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह , महिला अध्यक्ष माधुरी जायसवाल, श्रवण सिंह, पप्पू सिंह , संजय यादव, रिशु सिंह , पवन , धनंजय, प्रमोद भोगता, अनिल मांझी, गोरेलाल मांझी, अखिल सिंह, विकास गुप्ता, गुलशन, पंकज यादव, जगत सिंह समेत अन्य कई लोग उपस्थित थें।













