रूपनारायणपुर। डाबर में रविवार की दोपहर 12 बजे के आसपास रूपनारायणपुर डाबर बस स्टैंड पर कुछ मांगों के साथ सीएलडब्ल्यू संग्रामी श्रमिक यूनियन की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

विरोध की मुख्य मांगें यह थी कि केंद्र सरकार द्वारा 8 घंटे के बजाय 12 घंटे की ड्यूटी को तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए। श्रमिकों के डीए को रद्द करने का निर्णय वापस लेना होगा।तूफान आमफान को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए। आमफान चक्रवात के पीड़ितों के राहत और पुनर्वास के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था।

मौके पर संगठन के महासचिव अमित कुमार मलंगी, सहायक सचिव उत्तम कुमार मल्लिक एवं अभिनंदन घोष, असीम कुमार मन्ना,बिजित मल्लिक, कोषाध्यक्ष राजा भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।















