Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आपके लिए है राहत भरी खबर : हमारा जिला हुआ कोरोनामुक्त

कोरोना योद्धाओं को सम्मान पूर्वक घर के लिए किया गया विदा

ओम प्रकाश शर्मा ,जामताड़ा। आज रविवार को जामताड़ा जिले के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर आयी। जामताड़ा जिला में स्थित डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी से उपायुक्त गणेश कुमार(भा. प्र. से.), डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, सी एस श्रीमती आशा एक्का, डॉ दुर्गेश झा एव्ं जिला स्वास्थ्य सदस्यों की उपस्थिति में तीन कोरोना योद्धाओं को सर्टिफिकेट एव्ं दवाई देकर सम्मान के साथ तालियां बजाते हुए घर के लिए विदाई दिया गया . साथ ही सभी कोरोना मुक्त हो चुके व्यक्तियों को एम्बुलेंस से गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया.

उपायुक्त ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले जामताड़ा जिला में अचानक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गयी थी. 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसकी वजह से लोगों में डर और जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो चुकी थी. लेकिन जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य टीम , पुलिस प्रशासन एव्ं मीडिया कर्मियों के समन्वय ,सहयोग और कार्य की वजह से आज जामताड़ा जिला कोरोना मुक्त हुआ है. जिसमें चिकित्सकों का बहुत बड़ा योगदान है.

28 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके…

पहले 25 कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य लाभ देकर स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया और आज बचे हुए तीन मरीज स्वस्थ हो जाने के बाद कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट आने के बाद घर के लिए विदाई दिया गया. जिसमें से दो फतेहपुर एव्ं एक मिहिजाम का था.

एक कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के लिए बाहर राज्य मुंबई गया था और वापस लौटने के दौरान अपने ससुराल धनबाद में रुका था. जहाँ स्वाब जांच के लिए सेम्पल लिया गया था. वह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ अपने घर नाला आ गया. उसके बाद जिला प्रशासन को सूचना मिली की वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. सूचना प्राप्त होते ही उपायुक्त,जामताड़ा ने तुरंत कारवाई करते हुए मरीज को कोविड-19 अस्पताल, उदलबानी में इलाज शुरू करा दिया गया था. आज वह कोरोना मुक्त हो चुका है और जिला प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस से गंतव्य स्थल तक पहुँचा दिया गया.

होम क्वारंटाइन में रहे कोरोना योद्धा…

मिहिजाम मस्जिद रोड में ६० लोगों का लिया गया सैंपल

उपायुक्त, जामताड़ा ने सभी स्वस्थ हो चुके मरीजों को 14 दिनों तक अपने घर में भी सामाजिक दूरी बनाते हुए आईसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है.

उपायुक्त ने जामताड़ा वासियों से अपील किया

उपायुक्त ने जामताड़ा वासियों से अपील किया है कि जामताड़ा जिला कोरोना मुक्त हुआ है पर कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी भी है. इसीलिए बिना वजह घर से नहीं निकले. सामाजिक दूरी का पालन करें. घर से निकलते समय मास्क या साफ कपड़े का मुँह और नाक को ढकने के लिए उपयोग करें. हाथों को साबुन से बार बार धोएँ. जागरूक रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.