आनंद की मोबाइल की तलाश में जुटी पुलिस
आनंद भट्ट हत्याकांड-6 दिनों के अतिरिक्त रिमांड पर प्रीतम
चित्तरंजन। शनिवार को आनंद भट्ट हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रीतम सिंह की 7 दिनों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने आसनसोल अदालत से प्रीतम सिंह को फिर से 6 दिनों के अतिरिक्त रिमांड पर लिया है। पुलिस आनंद भट्ट की मोबाइल तलाश रही है। पिस्टल बरामद किया जा चुका है। अब तक प्रीतम ने हथियार औऱ मोबाईल के बारे में पुलिस को गुमराह किया था। लेकिन हथियार पुलिस ने किसी गोपनीय जगह से बरामद कर लिया है। मोबाइल औऱ अन्य जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने प्रीतम को अतिरिक्त रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रीतम के पत्नी से अलगाव करने के कारण ही प्रीतम ने गुस्से में आनंद भट्ट को 5 राउंड गोलियां दागी थी। पूछताछ में अब तक प्रीतम ने पुलिस को बताया है कि घटना के दिन शाम को उसने फेसबुक मैसेंजर से भट्ट के साथ बात की और उसे कर्नल सिंह डैम पार्क के निकट बुलाया था। ड्राइविंग सीट पर बैठे आनंद भट्ट को प्रीतम ने उसी जगह ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर छलनी कर दिया औऱ उसके बाद फरार हो गया था। पुलिस को प्रीतम तक पहुचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि हत्या का कोई सुराग पुलिस को नही मिल रहा था। हत्या की वजह तलाशने में भी परेशानी हुई। आनंद भट्ट के सारे सम्पर्क तक पुलिस पहुँच चुकी थी।

क्योंकि प्रीतम इससे पहले भी पुलिस के आला अधिकारियों की मुखबिरी का काम कर चुका था। कल्याणग्राम में भाड़े के घर मे रहता था लेकिन घटना के बाद से ही वह गायब था। इसपर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने सारे अपराधी प्रवृति के लोगों से भी पूछताछ की जिसके बाद पुलिस कन्फर्म हो गयी कि प्रीतम ने ही हत्या की है। अब पुलिस हत्या के कारणों के बारे में जानकारी जुटाने लगी। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि प्रीतम अपनी पत्नी से अलग रहता है। औऱ पत्नी से आनंद भट्ट का पुराना सम्बन्ध था। छानबीन में पुलिस को पता चला कि आनंद ही उसकी पत्नी को प्रीतम से नाता तोड़ने के लिए अदालत में तलाक का मामला दायर करवाया था। यही वजह थी कि प्रीतम आनंद को ही मारने की योजना बनाई।














