Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आज से 40 दिनों तक उपवास और मसीह भाइयों के घरों में प्रार्थना सभा आयोजित होगी

गदहे पर सवार होकर बेथनिया से येरुशलम जाने के क्रम में लोगो ने यीशु मसीह के स्वागत में खजूर के पत्ते बिछाए थे

पंकज, BHARATTV.NEWDS: मिहिजाम। भस्म बुधवार के साथ ही आज से मसीहियों का महोपवास काल यानी लेंट सर्विस शुरू हो गया है जो 4 अप्रैल को पवित्र ईस्टर पर्व के साथ संपन्न होगा।
इस अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। पास्टर केबी खलखो ने बताया कि किसी भस्म या राख से हमारे पापों की माफी नही हो सकती। इसके लिए हमें सच्चे मन से प्रायश्चित करना जरूरी है। आज से 40 दिनों तक उपवास और मसीह भाइयों के घरों में प्रार्थना सभा आयोजित होगी। 2 अप्रेल को गुड फ्राइडे का पर्व मनाया जायगा। 28 मार्च को फसह का पर्व खजूर पर्व मनाया जायगा।

क्या है महोपवास काल या लेंट सर्विस।
प्रंमेश्वर की योजना के अनुसार आज से ही यीशु मसीह ने भी उपवास शुरू किया था। जो 40 दिनों का था। जिसे मसीही मनाते आ रहे हैं।

क्या है फसह या खजूर पर्व।
गदहे पर सवार होकर बेथनिया से येरुशलम जाने के क्रम में लोगो ने यीशु मसीह के स्वागत में खजूर के पत्ते बिछाए थे। येरुशलम पहुच कर यीशु मसीह ने मंदिर की शुद्धि की थी। और गुड फ्राइडे से पूर्व बृहस्पतिवार की रात वह पकड़वाया गया था।

क्या है गुड फ्राइडे और ईस्टर।
गुड फ्राइडे के दिन दोपहर को यीशु मसीह को कलवरी क्रूस पर चढ़ाया गया था। परमेश्वर की योजना के अनुसार मानव जाति के पापों के लिए एक ऐसे मेमने की बली दी जानी थी जो निष्पाप हो। यीशु मसीह के साथ दो औऱ डाकुओं को भी सूली पर चढ़ाया गया था। फिर तीसरे दिन ईस्टर रविवार को यीशु मसीह मुर्दो में से जी उठा था।