जामताड़ा के एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में जिला सांख्यिकी कार्यालय के सौजन्य से आहूत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निदेशानुसार आज दिनांक 21.07.2022 को समाहरणालय जामताड़ा अवस्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में जिला सांख्यिकी कार्यालय, जामताड़ा के सौजन्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ITDA निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रदीप खलको, प्रशिक्षु उप समाहर्ता श्री अनिल कुमार रविदास, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंड से आए प्रशिक्षु को संबोधित करते हुए निदेशक ITDA श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की कृषि सांख्यिकी प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला जिसका मुख्य उद्देश्य आप सभी के द्वारा कृषि सांख्यिकी से संबंधित कार्य सम्पादित की जाती है, उसकी सुलभता को बढ़ाना, प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
जिसमे कृषि सांख्यिकी एक महत्वपूर्ण विषय है। कृषि किसी भी देश की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है क्योंकि यह न केवल लाखों-करोड़ों लोगों को भोजन प्रदान करती है बल्कि देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। आज भी देश में लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है।
साथ ही ITDA निदेशक द्वारा बताया गया की कृषि सांख्यिकी अंतर्गत
भूमि उपयोग सांख्यिकी, खेसरा पंजी, प्रक्षेत्र मूल्य, वर्षापात, सामान्य जिन्सवार, द्रुत जिन्सवार, कृषि सांख्यिकी (क्षेत्रफल) संग्रह, फसल सांख्यिकी सुधार, फसल कटनी प्रयोग इत्यादि अन्य और भी कार्य कृषि सांख्यिकी अंतर्गत किये जाते है।
कृषि सांख्यिकी अंतर्गत उक्त कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक प्रत्येक विषय पर प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा नामित प्रशिक्षक श्री गंगाराम मरांडी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जामताड़ा द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। हमें उम्मीद है कि आप सभी गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज आप सभी एक महत्वपूर्ण विषय कृषि सांख्यिकी प्रशिक्षण लेने हेतु उपस्थित हुए हैं। हमारा देश कृषि प्रधान देश है। आज भी 70 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आश्रित हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान सदैव महत्वपूर्ण रहा है। कुल राष्ट्रीय आय में एक तिहाई भाग कृषि से प्राप्त होता है। कृषि सांख्यिकी विषय से संबंधित के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आप लोग ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, ताकि कृषि सांख्यिकी से जुड़े कार्य करने में आप लोगों को सुगमता प्राप्त होगी।
वही जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी ने कृषि सांख्यिकी की महत्ता, उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कृषि सांख्यिकी में फसल कटनी प्रयोग से किसानों को फसल बीमा राशि का अनुमान निर्धारण किया जाता है। राजकीय जीएसडीपी एवं राष्ट्रीय जीडीपी में शामिल किया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कृषि सांख्यिकी के अंतर्गत आने वाले अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की क्षेत्रफल संग्रह, उपज दर अनुमान, पूर्वानुमान, प्रक्षेत्र मूल्य, कृषि श्रमिकों की दैनिक मजदूरी, वर्षापात आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही कहा की कृषि सांख्यिकी के आकलन की पद्धति के बारे में बताया कि फसल सर्वेक्षण के समय राजस्व कर्मचारी के पास गांव का नक्शा, प्रविष्टि शीर्षक, पत्र फ्लैग हेडिग सहित खसरा बही और सार पत्र, हरेक मौसम के लिए जिंसवार फार्म, 10 कुड़ी का एक लठ्ठा, गुणियां एवं डायरी अनिवार्य रूप से रहना चाहिए।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा सभी अंचलों एवं प्रखण्डों से उपस्थित प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, बी0टी0एम0 ए0टी0एम0, जनसेवक, रा0उप0निरीक्षक सहित कार्यालय कर्मी श्री मधुकर कुमार,श्री अशोक कुमार, श्री धनमेंद्र कुमार, सभी कर्मी गण एवं अन्य उपस्थित थे।














