ww.bharattv.न्यूज़: हाल ही में लोकसभा ने तीन नए श्रम कानूनों को पारित किया है और 27 मौजूदा कानूनों को समाप्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये कानून शुद्ध रूप से कॉरपोरेट जगत के पक्ष में है। बताया यह भी गया है कि 75 प्रतिशत श्रमिकों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। नए कानूनों में श्रमिकों कई तरह के संरक्षण से वंचित होने की बात कही जा रही है। गुरुवार को आसन्सोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर माकपा ने जुलूस निकालकर केंद्र के खिलाफ नारे लगाये। बैंक मौके पर रूपनारायणपुर पुलिस प्रभारी सिकंदर आलम पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
आज देशव्यापी हड़ताल, रुपनारायणपुर में सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के नीतियों का किया विरोध















