Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आजमीने हज का दूसरा जत्था बुधवार को हुआ रवाना.

स्टेशन में हाजियों को रुखसत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़े

BHARATTV.NEWS: मधुपुर 22 जून:  बुधवार को 5 आजमीन  हज का दूसरा जत्था कोलकाता के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस से हुआ रवाना जहां से एयरलाइंस के द्वारा जद्दा के लिए होंगे रवाना दूसरा जत्था में 2 महिला तीन पुरुष शामिल है जिसमें मधुपुर पत्थरचपटी मोहल्ला से मोहम्मद एजाजुद्दीन उनकी पत्नी रेशमा परवीन वही मधुपुर केला बागान से मोहम्मद वसीम उनकी पत्नी और पुत्र मोहम्मद आदिल शामिल है जत्था में  कुल मिलाकर 5 आजमीन  हज के लिये जन शताब्दी एक्सप्रेस से हुआ कोलकाता के लिए रवाना मौके पर काफी संख्या में लोग स्टेशन में पहुंचकर आजमीने हज को विदाई देने लोगों की भीड़ स्टेशन में उमड़ पड़े और एक एक लोग  जाने वाले हाजियों की जत्था से मुसाफा किए और दुआ की दरखास्त की और फूलों के माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही इस वर्ष जाने वाले हाजियों की खिदमत में मधुपुर स्टेशन में पहले से मोहम्मद शब्बीर अंसारी, हाजी मोहम्मद आबिद, हाजी सरफराज अहमद ,मोहम्मद शमीम ,मोहम्मद फैयाज, वार्ड पार्षद सनोवर यासमीन, समेत दर्जनों लोग पहले से स्टेशन पर मौजूद थे! आजमीने हज  की रवानगी से पहले सभी लोगों ने संयुक्त रुप से देश की अमन शांति सलामती भाई चारगी के लिए दुआएं की गई इसके बाद आजमीने हज को रवाना किया!