AURANGABAD: 1 जून को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में आईसीडीएस विभाग/वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाइन एवं सभी सीडीपीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।इस समीक्षा बैठक में यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा (गरीबी, ग्रामीण शिक्षा, पालन –पोषण), स्वंय सहायता समूह, दहेज प्रथा उन्मूलन, समाज सुधार, सामाजिक पुनर्वास, बेटी बचाओ– बेटी बढ़ाओ योजना, आंगनबाड़ी केंद्र में टॉयलेट एवं पानी की समस्या, स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका कार्यक्रम एवं चहारदीवारी का निर्माण, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, अधूरे भवनों, भवनहीन केन्द्र, बच्चों का पोशाक वितरण से संबंधित इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को इनसे जुड़े मामलों को प्राथमिकता देते हुए अपने स्तर से कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, डीपीओ आईसीडीएस अनुपम बाला, महिला हेल्पलाइन कांति कुमारी, डीपीएम राजीव रंजन एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।












