BHARATTV.NEWS,RANIGANJ: पवन बाजोरिया अध्यक्ष रानीगंज। गुरुवार की शाम को कोयलांचल के सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में भारत मैं आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट खेले जाने वाले एसएपीएल सीजन 6 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन समारोह आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष पवन बाजोरिया ने बताया कि कुल 74 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल हुए हैं। कुल 6 टीम आईपीएल क्रिकेट डे नाइट जो कि 12 एवं 13 नवंबर को स्पोर्ट्स असेंबली के मैदान में आयोजित होगी। प्रत्येक टीम को 30 हजार पॉइंट्स मिला है खिलाड़ियों को चयन करने के लिए। ऐसी प्रतियोगिता रानीगंज में आयोजित की जाती है जो बड़े-बड़े महानगरों में की जाती है . पूरे शहर के लोग इस खेल को देखने के लिए अपने ऑफिस दुकानें बंद करके परिवार सहित इस खेल का आनंद उठाते हैं। अनीश पोद्दार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता लोग आईपीएल मैच में देखते हैं उसी तर्ज पर पूरे स्पोर्ट्स असेंबली क्लब को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है एवं पूरा संस्था का स्टेडियम रात के अंधेरे में जगमगाती रोशनी से दूधिया हो जाता है। संस्था के सचिव सौरभ खेतान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली एक ऐसी संस्था है जहां खेलकूद के विभिन्न प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की आयोजित की जाती है इसके अलावा पूजा त्यौहार का समारोह कि महानगरों की तर्ज पर मनाया जाता है। कुल 6 टीमों में श्री गोपाल सुपर इलेवन, ओरेमा लाइंस, औरचीत, पद्मनी ,रॉयल केयर एवं कृष्णा वारियर्स टीम के खिलाड़ी 10 ओवर का खेल का करतब दिखाएंगे। ऑक्शन समारोह में संस्था के सचिव सौरभ खेतान , प्रदीप बाजोरिया, हर्षवर्धन खेतान, अनीश पोद्दार, अनिल पोद्दार, दीपक जलान, सरवन कनोडिया, सतीश खेमका ,अमित भूत, सुधीर अग्रवाल , कमल झुनझुनवाला, उपस्थित थे।





