

रूपनारायणपुर आईटीआई परिसर में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोतन किया गया। मौके पर क्रिकेट, फुटबाॅल, बैडमिंटन, रिले रेस, शाॅट फुट आदि इवेंट का आयोजन किया गया। विजयी प्रतियोगियों को सालानुपर बीडीओ तपन सरकार, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, सलानपुर पंचायत समिति सदस्य फालगुनी कर्मकार घांसी, युवा नेता भोला सिंह, छात्र परिषद के नेता मिथुन मंडल, आईटीआई के प्राचार्य देवांशु दास, नजरूरल पोलिटेकनिक के प्राचार्य फारूक अली आदि गणमान्य लोगों ने खेलकूद में अव्वल आये छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।














