BHARATTV.NEWS: फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत टी के ग्राम में कल शाम 4:00 बजे के आसपास को आए आंधी से एक बड़े पेड़ जामुन का डाल टूटकर सड़क पर गिर गया। जिससे आधी सड़क जाम हो गया है । ज्ञात रहे यह स्टेट हाईवे साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य सड़क होने के कारण हमेशा वाहनों का आवागमन होते रहता है ।इसी क्रम में चकुंदा निवासी नोडी राय फतेहपुर से अपना घर चकुंडा लौट रहा था ।वह सड़क पर पड़े से डाल से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।अगर समय रहते प्रशासन इसे हटवा देती तो यह दुर्घटना नहीं होती।
ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग अगर डाल को काटकर हटाते हैं तो वहां मौजूद कृष्णा जी पांडे नामक टी के ग्राम के डाक्टर जो टी के ग्राम के क्वार्टर में ही रहते हैं वह ग्रामीणों पर केस कर सकता है और ग्रामीणों को फंसा सकता है।
इस प्रकार से अभी तक आधी सड़क जाम ही है ।ना प्रशासन उसे हटा रही है और ना ही टी के ग्राम के स्टाफ उसे हटा रहा है ।इस प्रकार से इस व्यस्त सड़क पर कोई बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है। REPORT: फतेहपुर जामताड़ा धनेश्वर सिंह














