Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आंधी तूफान से उड़ गए छप्पर, स्वयं बनाने में है असमर्थ

JAMTARA: कुंडहित प्रखंड के सिंगारपुर गांव के तापस बाउरी का घर की छप्पर कल वृहस्पतिवार को आये भीषण आंधी तूफान के वजह से उड़ गया है। बताया जाता है कि वह काफी गरीब व्यक्ति है। तापस बाउरी ने कहा कि मैं किसी तरह मजदूरी कर अपना परिवार चलाता हूं। मैं अपना घर भी गरीबी के कारण बना नहीं सकता हूं। उन्होंने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास की गुहार लगाई है।
उसी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बबलू दास ने बताया कि तापस बाउरी काफी गरीब व्यक्ति है। इसका प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम आया था। लेकिन पता नहीं इन्हें कैसे आवास का लाभ नहीं मिला। हमलोगों ने पुनः ग्रामसभा कर इसका नाम पारित कर सूची भेजा है। इसका घर टीनचादरा का छप्पर लगा हुआ था।जो कल शाम 6 बजे के आसपास आये भीषण आंधी से उड़ गया है।
जो भी हो अभी वर्तमान समय में वह आवास के लिए काफी परेशानी में है।