जामताड़ा (फतेहपुर): फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र 2 पर ग्रामीणों को कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया।आज इस शिविर में कुल 20 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। और क्ई लोग शिविर में पहुंच रहे थे ।यह जानकारी स्वास्थ्य कर्मचारी ने दी।
यह शिविर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी फतेहपुर के निर्देशानुसार लगाया गया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से ए एन एम निर्मला देवी, स्वास्थ्य सहीया रेखा गौरांई, कम्प्यूटर आपरेटर सन्तोष कुमार भण्डारी, आंगनबाड़ी केंद्र सेविका अंजना देवी शिविर में उपस्थित हो कार्यरत थे।














