BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहू अलयही व सल्लम पर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा दिया गया विवादित बयान को लेकर मंगलवार को जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम समुदायों ने विक्रमपुर स्थित पहलवान अलीबाबा आस्ताना परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से हाथों को उठाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर नोडीहा, सटकी ,बागडेहरी, कालीपाथर सहित आदि गांवों के लोग विक्रमपुर स्थित आस्ताना परिसर में एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासित करना ही कोई ठोस कार्यवाई नहीं। कहा नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल की वजह से आज यह मुद्दा देश का नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना। विवादित बयान से पूरे विश्व भर के मुस्लिम समुदायों में काफी गहरा चोट पहुंचा। ऐसे लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई अगर नहीं होती है तो भविष्य में फिर भी इस तरह की घटनाएं घट सकती है, जिसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि सरकार होंगे। कहा जल्द से जल्द नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल जैसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। चर्चा में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं और देश का माहौल खराब करते है। जिसका खामियाजा भोले -भाले आम जनों को भुगतना पड़ता है । कहा हम सभी हिंदू, मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सब भाई-भाई हैं। पर इन जैसे असामाजिक तत्वों के भड़काऊ व विवादित बयान की वजह भोले भाले लोग फंस जाते हैं और देश में दंगाई माहौल बना देते हैं। लोगों ने आग्रह करते हुए कहा देश में शांति -अमन का माहौल बनाकर रखें | इस्लाम धर्म में हिंसा का उल्लेख कहीं भी नहीं है। इस्लाम धर्म शांति का प्रतीक है। लोग अहिंसात्मक रूप से नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए सरकार और सर्वोच्च न्यायालय से मांग करे। भारतीय संविधान पर पूर्ण विश्वास है, कार्यवाई जरूर होगी।














