Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

”अब युग बदल गया है, महिलाओं को घर से बाहर निकलना होगा”

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीबासा गांव में स्थित सिद्धू-कान्हू मेला डंगाल मेंं जे एस एल पी एस द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूह चापुड़िया के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। सभा का संचालन दिलीप कुमार टुडू ने किया तथा सभा की अध्यक्षता समूह अध्यक्षा ललिता देवी ने की। ललिता देवी ने सभी उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही कि अब युग बदल गया है। महिलाओं को घर से बाहर निकलना होगा। अपने अधिकार और हक के लिए आवाज उठाना पड़ेगा। हमें स्वावलंबी बनने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में से महिलाओं को आगे बढ़ाने और उत्थानके लिए क्ई योजनाएं हैं। जिसका लाभ हमें उठाना चाहिए। तभी हम महिलाऐं स्वाभिमान पूर्वक निर्वहन कर पायेंगी और जी सकेंगी।
इस अवसर पर ललिता देवी अध्यक्ष, सुलेखा देवी सचिव, अष्टमा देवी कोषाध्यक्ष, पिंकी देवी बैंक सखि, सरिता देवी वी डी एस पी,फोबी बाला सोरेन ए डब्ल्यू, मनिता किस्कू,साजिदा प्रविण, अमृता हेमरम पूर्णिमा देवी सहित कई अन्य उपस्थित थे।