मिहिजाम। बालू लदा ट्रैक्टर स्थानीय पुलिस ने कानगोई चेकनाका के समीप बंद पड़े राजहंस फैक्ट्री के पास से जब्त किया है। वहीं पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया की पकडे गए ट्रैक्टर की जाँच चल रही है। वहीँ बताया जा रहा है की थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती रूपनारायणपुर तथा सालानपुर क्षेत्र से इन दिनों झारखंड के सीमा मिहिजाम क्षेत्र में बंगाल के बालू माफियाओं की खूब चांदी कट रही है। बंगाल के बालू माफिया प्रतिदिन चोरी छिपे मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के कानगोई, हलुदकनाली तथा हांसीपहाड़ी इलाके और मेन रोड के आस पास, बालू को खपाने का काम करते हैं। हांसीपहाड़ी के बॉर्डर क्षेत्र और कानगोई चेकनाका के रास्ते जहां से अहले सुबह और शाम के वक्त वक्त बड़े पैमाने पर बालू ढुलाई बदस्तुर जारी है। Report : पंकज














