Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अफवाह पर ध्यान ना दें, हम सब एक है, लोगों से शांति बनाए रखने की, अपील: अंचल अधिकारी अतुल रंजन

BHARATTV.NEWS,रानीश्वर: आज रानीश्वर थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न गांव से ग्रामीण पहुंचे थाना परिसर पर, की अध्यक्षता अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत ने की, इस बैठक मे जाति धर्म के लोग उपस्थित रहे। श्री भगत ने सभी लोगों से अपील की कि कोई भी जाति धर्म लेकर आपत्तिजनक बात किसी को ना कहें, सोशल मीडिया के पोस्ट पर भी ध्यान ना दें तथा सोशल मीडिया में क्या हुआ पोस्ट दूसरे को पोस्ट ना करें जिससे माहौल खराब हो। हम हिंदू, मुस्लिम सिख, इसाई सब एक हैं सभी के रोगों में एक ही खून बह रहा है इसलिए सभी को एक दूसरे से मिलकर रहना और चलना है। साथ ही थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने भी लोगों से कहा की रानीश्वर प्रखंड शांतिपूर्ण इलाका है और आशा भी है कि इस प्रखंड में इस तरह की घटना कभी नहीं घटेगी, बाहरी लोगों के बात पर ध्यान ना दें।
प्रशासन द्वारा लोगों से की गई अपील।
1-आप सभी रानीश्वर प्रखंड वासियों से अपील है कि किसी भी भावुक सूचना/फोटो /वीडियो जाति धर्म के एक दूसरे से आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया में शेयर ना करें।
2-किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें किसी भी अपवाह पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
3-सभी रानीश्वर प्रखंड वासियों से अपील है कि प्रखंड में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करें।
इस बैठक में, थाना प्रभारी संजय कुमार , अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष दत्ता, जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष नौशाद सेख, रफीक खान, बख्शीश खान, सुखजोरा पंचायत मुखिया अनिल मरांडी, अजय सिंह, दिनाबंधु दास,तफीक आली, बबलू मोदी, श्याम राय, शहीद शेख ,अब्दुल हकीम मियां, जमाल मियां, प्रभात कुमार घोष, नूर अली सेख, उपस्थित रहै।