Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अपने-अपने घरों में आयुर्वेदिक बूस्टर का करें उपयोग

उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने बताया कि कोरोना संकट के बीच आयुष मंत्रालय ने सेहत सही रखने और इम्युनिटी मजबूत करने को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि कोविड-19 के इलाज की अब तक कोई दवा नहीं बनी है। ऐसे में इम्युनिटी को मजबूत करने वाले कदम उठाने चाहिए। आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उपायुक्त जामताड़ा ने कहां की कोविड 19 के संदर्भ में संदर्भित आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी एडवाइजरी के आलोक में आयुर्वेदा इम्यूनिटी बूस्टर (हर्बल टी,Kwath) का प्रयोग सभी कार्यालय/ संस्थान/ Quarantine सेंटर्स आदि जगहों में किया जाए।

इम्यूनिटी बूस्टर का फार्मूला निम्नवत है:-1.तुलसी पत्ता 4 भाग
2.दालचीनी 2 भाग

  1. सूंठी 2 भाग
    4.काली मिर्च 1 भाग
  2. इसके 3 ग्राम चूर्ण को 150ML पानी में उबालकर दिन में एक या दो बार लिया जा सकता है। स्वाद के अनुसार इसमें गुड़/दाक्षा/ नींबू रस का प्रयोग किया जा सकता हैं। इसके सेवन से इम्यूनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने में सहायता मिलता रहेगा।