Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा/नारायणपुर थाना कांड संख्या1/2021पीड़ित दलित परिवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा से मिलकर इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा l जामताड़ा के नारायणपुर थाना कांड संख्या 1/2021 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की एवं दलित परिवारों ने अपने ऊपर अभियुक्तों द्वारा उत्पीड़न करने डराने धमकाने का गंभीर आरोप लगाते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का मांग करते हुए जामताड़ा कोर्ट परिसर में स्थित अंबेडकर मूर्ति के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए ,ज्ञात हो कि जामताड़ा के नारायणपुर थाना कांड संख्या 1/ 2021जो कि नारायणपुर थाना अंतर्गत चिरुडीह का है . मामले में अभियुक्त रमजान एवं उसके सहयोगियों पर दलित परिवारों ने उत्पीड़न धर्म परिवर्तन एवं दलित परिवारों को घर से बेदखल करने का आरोप दलित परिवारों द्वारा लगाया गया था इस मामले में पिछले वर्ष एससी एसटी आयोग नई दिल्ली द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया गया था . मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मामले पर आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन के साथ दलित परिवारों को न्याय दिलाने के भरोसा दिलाया गया था परंतु याचिकाकर्ता दलित परिवारों के अनुसार अभियुक्त रमजान एवं उनके सहयोगीयों को अभी तक न ही गिरफ्तार की गई है न ही जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का मामले में कार्रवाई की गई है. अभियुक्त अभी तक खुलेआम घूम रहा है ,पीड़ित दलित परिवारों ने अभियुक्तों द्वारा धमकाने का आरोप लगाया l याचिकाकर्ता का कहना है हम लोग दलित समुदाय से है अभियुक्तों द्वारा धमकी दिए जाने से हमारे परिवार एवं आत्मीय स्वजन डरे हुए हैं जो काफी पीड़ादायक है l पीड़ित परिवारों ने बताया अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का निर्णय लिया है,मौके पर दलित परिवार के परिजन महिलाएं,की हस्ताक्षरित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा को सौंपी गई। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनीला देवी, अंजू देवी, राधिया देवी, नकली देवी, चंदना मिर्धा, सामु तूरी, राजू कुमार तूरी, शामिल थे।