Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अनावश्यक मजमा लगाकर मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में 10 के खिलाफ मामला दर्ज

मिहिजाम। थाना क्षेत्र के अम्बेडकरनगर पाइप लाइन रोड के निकट अनावश्यक मजमा लगा कर गाली गलौच करने, मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने के आरोप में पुलिस ने 10 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कानगोई निवासी प्रिंस कुमार शर्मा की शिकायत पर कांड संख्या 8/22, दिनांक 20,01,22, भादवि की धारा 147, 149, 341, 323 औऱ 325 के तहत अम्बेडकर नगर निवासी राहुल उर्फ खेपा, अप्पू, कुंदन प्रसाद , विकास मोदी, रुपेश मोदी, सूरज उर्फ छोटी, मधु उर्फ कोका, युवराज, रोहित उर्फ हड्डी औऱ मदन दस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।