BHARATTV. न्यूज़,आसनसोल : आसनसोल उमरानी गोराई महिला कल्याण गर्ल्स हाई स्कूल की अनन्या दासगुप्ता ने पश्चिम बंगाल के माध्यमिक परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया जो आसनसोल सहित उसके परिवार के लिए बहुत ही गर्व का क्षण रहा। उसके पिता शिक्षक हैं। मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारीयों ने उसके आवास पर जाकरअनन्या दासगुप्ता को फूलों की गुलदस्ता और मिठाइयां भेट की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।















