Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

  अंबेडकर नगर एवं कृष्णा नगर स्थित रेलवे पुलिया का चौड़ीकरण की मांग

चितरंजन/मिहिजाम: जन सेवा पार्टी के नेता राकेश लाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चितरंजन स्टेशन मास्टर को धन्यवाद करते हुए डीआरएम आसनसोल को मांग पत्र सौंपा।

ज्ञात हो कि गत 5 नवम्बर 23 को जन सेवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चितरंजन स्टेशन के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए मांग विभिन्न मांग किया था, जिसमें ट्रेन ठहराव के अलावे प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने का भी मांग किया था, रेल प्रशासन ने उस मांग को पूरा किया, चितरंजन स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगना शुरू हो गया है। जिसके लिए राकेश लाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ में राकेश लाल ने डीआरएम, आसनसोल, को स्टेशन मास्टर के माध्यम से पुनः एक मांग पत्र सौंपा कि –

1. मिहिजाम के अंबेडकर नगर एवं कृष्णा नगर स्थित रेलवे पुलिया का चौड़ीकरण किया जाए जिससे चार पहिया वाहनों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो, मिहिजाम कि जनता को इन रेल पुलिया का चौड़ीकरण हो जाने से बहुत सुविधा होगी।

2. ट्रेनों के महीला बोगी में अवैध रूप से पुरुष यात्रियों के घुस जाने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है, बीच बीच में इन बोगियों में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कि जाए। आज के इस अवसर पर जन सेवा पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, जामताड़ा प्रखण्ड सचिव जितेन मंडल, अचिंतो मंडल, अमित पांडेय, पंकज मंडल, पंकज राम उपस्थित रहे।