Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तेजस्विनी परियोजना से जुडी किशोरियों एवं युवतियों ने किया योगाभ्यास

BHARATTV.NEWS, नारायणपुर:नारायणपुर/नारायणपुर प्रखंड में बुधवार को झारखंड महिला विकास समिति एवं हुमना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया। लोगों को जागरूक किया गया करें योग रहें निरोग आदि संदेशों के साथ योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न क्लबों में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के पबिया ,सबनपुर ,पोस्ता रूपडीह, दीघारी ,चन्दाडीह लखनपुर आदि स्थानों पर क्लब की किशोरियों एवं युवा उत्प्रेरक, संकुल समन्वयक द्वारा विभिन्न प्रकार के योग एवं प्राणायाम किए गए। तेजस्विनी अध्ययन केंद्र आरके प्लस टू हाई स्कूल नारायणपुर में विशेष योग कक्षा का आयोजन किया गया। इस योग कक्षा में अध्ययन कर रही किशोरियां मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उन्हें योग प्रशिक्षक रविंद्र कुमार सुमन एवं बैद्यनाथ पंडित के द्वारा योग एवं प्राणायाम की जानकारी दी गई। क्षेत्र समन्वयक पप्पू कुमार पोद्दार ने योग दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है हर दिन हमें कम से कम आधा से एक घंटा अपने स्वास्थ्य के लिए ,निरोग रहने के लिए योग एवं प्राणायाम करना चाहिए हमें भी करना चाहिए साथ ही अपने आसपास के लोगों को और खासकर जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं वैसे लोगों को योग एवं प्राणायाम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए योग एवं प्राणायाम से हमारा इम्यूनिटी सिस्टम भी बहुत अच्छा होता है जो कि वर्तमान परिदृश्य में हमें और ज्यादा लाभ पहुंचा सकता है इसलिए हम सभी को योग एवं प्राणायाम पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन में बाबुलाल दास, पप्पु कुमार पोद्दार,तापस समद्दर, सलमा खातुन,रहिना खातुन,रविन्द्र कुमार सुमन,पूरण कर्मकार,बैद्यनाथ पंडित आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर क्लब की किशोरी संजीदा खातून, मोबीना खातून,तसमुन खातुन, सना फातमा,नाजिमा खातुन,काजल कुमारी,बसंती हांसदा,अनिता हांसदा, कोशर जहां,नादरा प्रवीण,साजिया प्रवीण,रूमा कुमारी , जुबेदा खातुन,सखिना खातुन,रोजीना खातुन आदि किशोरियां उपस्थित थे।