BHARATTV.NEWS;CHITRA : विश्व योग दिवस देवघर जिले के चितरा कोयलांचल के विद्यालयों समेत प्रमुख लोगों ने अपने-अपने आवासों में मनाया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के योगासन किए गए।
प्राचीन काल में योग शरीर को निरोग रखने का सबसे सुगम मार्ग रहा है। आधुनिक काल में भी भारत ने इसकी अहमियत संपूर्ण विश्व के सामने साबित किया। यही कारण है कि विश्व के अधिकांश देशों ने इसे अपनाया। इस अवसर पर कोयलांचल के राजकीयकृत मध्य विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में बच्चों ने बढ़कर चढ़कर योगासन किया एवं उसके लाभ से सबों को अवगत कराया। बच्चों ने शीर्षासन, हलासन, बकासन धनुरासन, वज्रासन पश्चिमोत्तानासन, मंडूकासन, भुजंगासन समेत कई योगासन किया। इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने भी अपने आवास पर कई योगासन किया। अपने समर्थकों को इसे अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगासन करना अति आवश्यक हो गया है।






