Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अंचल अधिकारी ने मिहिजाम नगर परिषद अंतर्गत छठ घाट का किया निरीक्षण

BHARATTV.NEWS,MIHIJAM : आज दिनांक 27.10.2022 को अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार द्वारा सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर मिहिजाम नगर परिषद अंतर्गत छठ घाट का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने संबंधित को छठ घाटों की साफ सफाई तथा छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर तालाब में गहरे पानी में स्थान पर बैरिकेडिंग सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से महापर्व छठ मनाई जाए इसके लिए जिला प्रशासन संवेदनशील व तत्पर है।

वहीं छठ घाट निरीक्षण के उपरांत उन्होंने आसन्न नगरपालिका चुनाव को लेकर बूथ संख्या 5 प्राथमिक विद्यालय मालपाड़ा का निरीक्षण कर मतदान केंद्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।