WWW.BHARATTV.NEWS: DHANBAD: अंग्रेजी नववर्ष 2021 के बारहों महीनें सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए.,सभी के लिए यह वर्ष उमंगों से भरा हो। सबके जीवन और समाज में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द का ऐसा वातावरण बना रहे जिससे राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और न्यायमूलक प्रगति सुदृढ़ हो।नए साल के आगमन के साथ ही हर निवासी अपने आस-पास के परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें। साथ ही आपसी सहयोग और परिवार के साथ उत्सव मनाएं और कानून व्यवस्था में प्रशासन का पूर्ण सहयोग दें। WWW.BHARATTV.NEWS
अंग्रेजी नववर्ष 2021 राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और न्यायमूलक प्रगति का प्रतीक बने














