चित्तरंजन की महिला ड्रेसर कोलकाता में मिली कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले 29 लोगों की हुई पहचान
ओम प्रकाश शर्मा, चित्तरंजन। आखिरकार चिरेका का नाम भी कोरोना के साथ जुड़ गया। हलाकि कोलकाता में महिला कोरोना संक्रमित निकली। जिसके बाद चिरेका में जंगल की आग की तरह खबर फैलती रही। घटना के बाद पूरे चिरेका रेल नगरी में चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था तथा सर्तकता जारी कर दी गई।

मंगलवार को अमलादही बाजार को बांस से घेर दिया गया। सोसल मीडिया पर लोगों ने इस खबर को खूब शेयर करते दिखे। खबर यह थी कि चित्तरंजन के कस्तूरबा गाँधी अस्पताल में कार्यरत एक महिला ड्रेसर जो कि सीने में दर्द के इलाज के लिए कस्तूरबा गाँधी अस्पताल में गत 14 मई को ही भर्ती हुई थी, उसी दिन 14 मई को उसके बेहतर इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर किया गया था।

15 मई को दुर्गापुर से उन्हें उपचार के बाद मिशन हॉस्पिटल से वापस छुट्टी दे दी गई और अपने क्वार्टर में परिवार संग रह रही थी।

बीते 23 मई को फिर अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हे केजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के बीएम बिरला हार्ट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जहाँ 23 मई को पीड़िता का सैंपल जाँच के लिए लिया गया था जिनका 25 मई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उन्हें कोरोना पोजिटिव पाया गया

सुरक्षा और सावधानी के तौर पर उसके पति एवं बच्चों को तत्काल क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही इस महिला के संपर्क में आने वाले करीब 29 व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है उनमे से कुछ चिकित्सक एवं एम्बुलेंस ड्राईवर तथा अन्य कर्मचारिगण भी शामिल इस सभी 29 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

इन सभी के लिए सुरक्षित उपाय को लेकर प्रशासनिक पहल तेज कर दी गई है।
आशा है चिरेका ऐसे प्रशासनिक प्रयासों से इस तरह के मामलों पर पूर्णतः रोक लगाने में सक्षम होगा ज्ञात हो कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के प्रसार पर रोकथाम के लिए चित्तरंजन प्रशासन द्वारा पिछले दो माह से भी अधिक समय से सरकार के निर्देशानुसार सुरक्षा नियमों का पुर्णतः पालन करते आ रहा है।















