उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन हेतु मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने विशेष पुरस्कार प्रदान किया
BHARATTV.NEWS /आसनसोल :हाल ही में आसनसोल रेल प्रशासन की दृष्टि में एक धोखाधड़ी का मामला आया था, जिसमें कुछ सामग्रियों की आपूर्ति हेतु आसनसोल मंडल के उच्च रेलवे पदाधिकारियों के नाम पर आसनसोल एक व्यवसायिक घराने को फोन कॉल किया गया था। उन्हें झांसे में लिया गया और एक भारी रकम की धोखाधड़ी की गई। ऐसी सूचना मिलने पर आसनसोल रेल प्रशासन ने जांच पड़ताल आरंभ करते हुए तत्काल इस पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की। इसके साथ साथ जन सामान्य जागरूक करने हेतु एक गहन अभियान भी चलाया गया ताकि वह ऐसे फर्जी/स्पैम कॉलों के द्वारा धोखा न खाएं। जन जागरण की दिशा में आसनसोल मंडल ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति जारी की, हटन रोड बाजार, गैलेक्सी मॉल, इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक मार्केट (दुर्गा मार्केट), बस स्टैंड मोड़, सेंट्रम मॉल आदि सहित आसनसोल के विभिन्न खास-खास स्थानों पर पोस्टर, फ्लेक्स बैनर लगाए गए।
अंतत:, रेलवे सुरक्षा बल की टुकड़ी ने अपराधी को कोलकाता क्षेत्र से गिरफ्तार किया और अभियोजित किया। अनीत दुलत, अपर महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल टीम के लिए एक नकद पुरस्कार की घोषणा की। सुमित सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने आज (27.07.2021) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल स्थित नवीन सभाकक्ष (दामोदर) में उक्त रेलवे सुरक्षा बल की टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु नगद पुरस्कार प्रदान किया।
इसके साथ-साथ, मंडल रेल प्रबंधक ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर एक नर्सिंग स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु नगद पुरस्कार प्रदान किया और साथ ही, दुर्गापुर स्टील एक्सचेंज यार्ड के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु इंजीनियरी, यांत्रिक, बिजली/सामान्य और परिचालन विभाग को भी सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया। एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल सहित आसनसोल मंडल के समस्त शाखा अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।














