JAMTARA: स्वयं सेवी संस्था- रचना भारती- दुमका की जामताड़ा इकाई का पुनर्गठन होगा। इसकी घोषणा जामताड़ा इकाई के रचना भारती के सचिव डॉ कांचन गोपाल मंडल ने प्रेस वार्ता में कही।
यह कार्यक्रम आगामी दिनांक 22 म्ई रविवार को जामताड़ा मातृआश्रम में अवस्थित रचना भारती जामताड़ा आवासीय कार्यालय में प्रातः दस बजे होगी। जिसमें कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया जायगा।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक सह सचिव प्रोफेसर डॉ शंकर पंजियारा रचना भारती दुमका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।














