Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पटना के द्वारा ‘वार्तालाप-क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला’ का आयोजन

BHARATTV.NEWS,औरंगाबाद। शुक्रवार को औरंगाबाद समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के द्वारा ‘वार्तालाप-क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ औरंगाबाद जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वप्ना जी मेश्राम, पीआईबी पटना के निदेशक श्री ऐके लकड़ा, सहायक निदेशक श्री संजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार एवं एसीएमओ श्री किशोर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पत्रकारों ने संबोधित किया।


जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के क्रियाकलापों तथा इसके क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बबन भारती, कृषि विभाग की ओर से आलोक कुमार तथा वित्तीय मामलों की ओर से पीएनबी चीफ मैनेजर विनोद कुमार सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रक श्री आलोक कुमार, पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर श्री विनोद कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से श्री बबन भारती, पीआईबी से क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह कार्यक्रम प्रमुख (केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना) श्री पवन कुमार, सूचना अधिकारी इफ्तेकार आलम सहित पत्रकारगण आदि मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन पीआईबी पटना के सहायक निदेशक श्री संजय कुमार ने किया।