प्रशिक्षण के तहत यह कार्यक्रम अगले तीन माह तक चलेगी
BHARATTV.NEWS चितरा (देवघर): नेहरू युवा केन्द्र चितरा शाखा की तरफ से महिलाओं में कौशल विकास को लेकर सारठ प्रखंड के बलवा गांव में सिलाई कटाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसे लेकर महिलाएं हुनरमंद बनने लगी हैं।
जानकारी हो कि कार्यक्रम का उद्घाटन सारठ प्रमुख रंजना देवी ने की है। इस संबंध में नेशनल यूथ वॉलिंटियर अनिरुद्ध यादव ने बताया कि महिलाओं में कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में महिलाएं सिलाई कटाई का प्रशिक्षण लेकर खुद को हुनरमंद बना रही है। जिससे वह अपने परिवार का आर्थिक बोझ हल्का कर सकती है। बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा सह कौशल प्रशिक्षण के तहत यह कार्यक्रम अगले तीन माह तक चलेगी। जिसमें प्रशिक्षक कविता कुमारी ग्रामीण युवतियों व महिलाओं को प्रशिक्षण देगी। इस दौरान सचिन वर्मा, प्रशिक्षक कविता कुमारी, बबलू यादव, पंकज यादव, राजेश गोस्वामी, प्रशिक्षु अमृता देवी, पूजा देवी,मीरा कुमारी, तारो देवी,सीमा कुमारी, दुलारी देवी, पार्वती देवी, चांदनी, हेमा, रिना,कल्पना, सपना,उषा देवी, मधु देवी,पूजा, संजू, पूनम,नेहा,संगीता, निलम सहित कुल 40 प्रशिक्षु व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।














