BHARATTV.NEWS; CHITRA: कोयलांचल के पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत जमुआ पंचायत में सात दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हो गया। इस दौरान कई योजनाओं में अनियमितता मिली। संबंधित लोगों को 2400 रुपए जुर्माना किया गया।
प्रखंड संसाधन सेवी चंदन कुमार राय की अगुवाई में ग्राम संसाधन सेवी आनंद मरांडी, दीपक राम, मुन्ना यादव, सुभाष हांसदा, देव किशोर सोरेन, संजीव किस्कू के दल ने 158 योजनाओं का अंकेक्षण किया। इस दौरान कई लोगों की शिकायतों पर सुनवाई की गई। जांच के दौरान ताराबाद के दो कुआं में काम से ज्यादा निकासी होने की पुष्टि हुई। 13 योजनाओं की मापन बही प्रस्तुत नहीं किया गया। 11 योजनाओं से संबंधित छायाचित्र जांच के दौरान प्रस्तुत नहीं किया गया। टैंक के प्राक्कलन से194 रुपए अधिक निकासी हुई थी। उसे वापस कराया गया। वहीं इस पंचायत के ग्रामीण इलाकों में बागवानी का निरीक्षण सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों ने की। निरीक्षक दल ने कार्य की सराहना की। अनियमितता बरतने के कारण तत्कालीन मुखिया को 125 रुपए, पंचायत सचिव को 625 रुपए, इसके अलावा 1425 रुपए कनीय अभियंता व 225 रुपए रोजगार सेवक को जुर्माना किया गया।






