Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

साइबर थाना के ताबड़तोड़ एक्शन से एकदिन जामताड़ा से साफ हो जाएगा साइबर अपराध


ओम शर्मा जामताड़ा (BHARATTV.NEWS) जामताड़ा में साइबर थाना की स्थापना के बाद से ही साइबर पुलिस बेहतर काम कर रही है। साइबर अपराध के रूप में कुख्यात जामताड़ा से अब तक सैकड़ों साइबर अपराधी को जामताड़ा साइबर पुलिस दबोचने में सफल रही है। अगर इसी तरह ताबड़तोड़ एक्शन मोड में पुलिस काम करती रही तो लगता है जामताड़ा से साइबर अपराध घुटने टेक देगी। पुलिस भी इसी दिशा में काम कर रही है। हर दो चार दिन के अन्तराल में ही पुलिस के गिरफत में साइबर अपराध होते हैं . यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। जामताड़ा पुलिस की ही देन है कि साइबर अपराधियों के हर हथकंडे की खुलासा कर देती है जिसके कारण साइबर अपराधियों को प्लान बदलकर अपराध के दूसरे तरीके तलाशने पड़ते हैं। शुक्रवार को भी साइबर पुलिस ने प्रेस वार्ता कर एक गिरोह का भांडाफोड़ किया। छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह और अजीत पंजीकार ने किया। जामताड़ा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी के आधार पर छापेमारी की गई 23 जून की रात करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी, मटटांड़, दुधानी एवं बनकटी गांव में छापेमारी अभियान चलाकर सात साइबर अपराधियों को दबोचने में पुलिस की टीम सफल रही। अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना कांड संख्या-30/22 के तहत आईपीसी की धारा 414/ 419/420/ 467/ 468/ 471/ 120 (बी), 66 (बी)(सी)(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया़ ़ पुलिस सभी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है़ .साइबर अपराधियों के पास से दो बाइक, 10 मोबाइल और तेरह सिम भी बरामद की है।. गिरफ्तार अपराधियों में अनिल कुमार मंडल, नारायण मंडल, राहुल रजक, मुन्ना रजक, गुलटन राय, सिकंदर कापरी तथा रोहित मंडल है इस गिरफतारी के बाद साइबर अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। contact@bharattv.news