किसी प्रकार की लापरवाही, मिसकम्युनिकेशन न हो इसकी जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों की है
RANCHI: रांची शहर में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला मुख्यालय में स्थापित जिला कंपोजिट कंट्रोल रूम में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को दिनांक 22 जनवरी 2021 को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
समाहरणालय ब्लॉक बी स्थित कमरा संख्या 505 में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, रांची, पुलिस अधीक्षक नगर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला कंपोजिट कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची श्री लोकेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक नगर, रांची श्री सौरभ द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने कहा कि आपको छोटी बड़ी कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो इसकी जानकारी फौरन वरीय पदाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि ससमय सूचना दें ताकि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ना बिगड़े। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही, मिसकम्युनिकेशन न हो इसकी जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों की है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सौरभ ने कंपोजिट कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को कंट्रोल रूम के सेट अप की जानकारी दी।
=========================
? आपकी सुरक्षा आपके हाथ
? कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
? फेस मास्क का करें इस्तेमाल
? सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
? हाथों को साबुन से धोना रखें याद
? खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
? ध्यान रखें, लापरवाही न करें














