Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

समीक्षा बैठक में दहेज प्रथा, भूमि विवाद, विधि व्यवस्था, बाल विवाह, एवं शराब मुक्ति विषयों पर चर्चा

BHARATTV.NEWS,AURANGABAD: दिनांक 31 मई 2023 को जिला योजना भवन के सभाकक्ष में एएसपी सदर एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, थाना प्रभारी एवं सभी सीओ के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में दहेज प्रथा, भूमि विवाद, विधि व्यवस्था, बाल विवाह, एवं शराब मुक्ति इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को इससे जुड़े मामलों को प्राथमिकता देते हुए अपने स्तर से बिना विलंब किए निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में सदर पीजीआरओ धर्मेंद्र कुमार, सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।