जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों के साथ आहूत बैठक संपन्न
OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, JAMTARA: प्रभारी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी परिवहन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार २२ अप्रैल को बैठक आहूत की गई। जिसमे मे रामचंद्र गोपी राम, रामजस राय वैद्यनाथ एवं श्रृष्टि किसान सेवा केंद्र बुधुडीह ने भाग लिए जबकि विष्णु फ्यूल सेंटर दुमका रोड बैठक में अनुपस्थित रहे।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया की अपने अपने पेट्रोल पंपों पर हमेशा नो हेलमेट नो फ्यूल का सख्ती से पालन करें एवं इसके लिए बैनर लगवाएं। किसी भी परिस्थिति में दोपहिया वाहन बिना हेलमेट ईंधन की आपूर्ति नहीं करेंगे।
उन्होंने उपस्थित पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों से पंप में भंडारण क्षमता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में अत्यधिक मात्रा में ईंधन की आवश्यकता होगी इसलिए अपने अपने पेट्रोल पंपों में हमेशा 5000 लीटर डीजल एवं 1000 लीटर पेट्रोल रिजर्व में उपलब्ध रखेंगे साथ ही निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में 24 घंटे ईंधन आपूर्ति हेतु अपने अपने पंप पर स्टाफ उपलब्ध रखेंगे ताकि निर्वाचन कार्य बाधित ना हो।
वहीं पेट्रोल पंप प्रतिनिधि द्वारा अग्रिम राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया जिस पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने पंप के लेटर हेड पर पंप मालिक द्वारा अग्रिम हेतु आवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।














