Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सभी थानों में ससमय शांति समिति की बैठक कर लेने का निर्देश

BIHAR: आगामी चहल्लूम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं अन्य पर्व त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, औरंगबाद द्वारा जिला योजना भवन के सभागार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया एवं आवश्यक दिशानिदेश दिए गए।अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को पर्व/त्योहार के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सभी थानों में ससमय शांति समिति की बैठक कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारी को जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया गया।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सेहरावत, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।