Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

संवेदक और पथ निर्माण विभाग ने बनाने शुरू किए अजूबे पीडब्ल्यूडी सड़क: जनसंघर्ष समिति

BHARATTV.NEWS: JAMTARA: नारायणपुर प्रखंड के जुम्मन मोड से लोधरिया के बीच संवेदक ,पथ निर्माण विभाग से भू अर्जन का मामला क्लियर किए बगैर सड़क निर्माण तेजी से किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है।। संवेदक और विभाग ने बिजली के खूंटे को सड़क के बीच में ही रहने दिए हैं और बोल्डर , पिचिंग का काम अंजाम तक पहुंचाने वाले
हैं । जनता की आंख में धूल झोंक कर काम हो रहा है। पर देखने सुनने और बोलने वाला कोई नहीं।


चैनपुर क्षेत्र जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान एवं सचिव विर्धन मुर्मू ने बताया कि 50 फीट का खूंटा सिर्फ हाथी के दांत की तरह दिखावे के लिए गाड़ा गया है । समिति की ओर से लगातार संवेदक एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थानीय समस्याएं दूर कर आगे काम को बढ़ाने की गुहार लगाई परंतु हम लोगों की एक भी नहीं सुनी गई ।
धांधली और मनमानी करते हुए चंपापुर पंचायत भवन से बूटबेरिया ,लोधरिया की और बनाई जा रही सड़कों को लोगों के घरों के दरवाजे तक बोल्डर बिछा दिया गया है और दरवाजा भी बंद हो गया । लोगों को हर वक्त दरवाजा बंद रखना पड़ता है । लोग , बच्चे- बूढ़े , जवान , महिलाएं सड़क पर निकलने के लिए घरों से सीढ़ियां लगाते हैं । सड़क पर निकलने एवं पार करने से पहले दो तीन लोगों को पहले सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है वरना किसी भी वक्त दुर्घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है ।


ग्रामीण इमरान अंसारी , जहीरउद्दीन अंसारी , फुरकान अंसारी , जावेद इकबाल , खलील अंसारी , महेंद्र मंडल आदि ने बताया कि संवेदक एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा 16 जनवरी 2022 से काम करने के इतने लंबे अरसे बाद भी लगभग 39 करोड़ की लागत से बनने वाले पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों किनारे विभाग ने भू अर्जन क्लियर किए बगैर ही सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है जो नियम के विरुद्ध है ।
प्राक्कलित राशि में से 12 करोड़ रुपये भू अर्जन के लिए डीपीआर बजट में शामिल है । सड़क बनकर तैयार होने के बाद भू अर्जन का मामला विभाग ठंडे बस्ते में डाल देगा ।

चिरूडीह, जुम्मन मोड , चैनपुर , चंपापुर , बाबूडीह , बुटबेरिया , बांदोबेड़ा , बहादुरपुर और लोधरिया के ग्रामीणों ने  50 फीट जमीन अधिग्रहण कर सड़क चौड़ीकरण की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने की गुहार लगाई है । ऐसा हो जाने पर लोगों को मुआवजा भुगतान और दुर्घटना जैसी अनेक समस्याओं का हल हो सकेगा ।