Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन

JAMTARA:
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमलडुबी पंचायत अन्तर्गत बाबूडीड हरि मंदिर परिसर में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। नवदीप धाम के धर्म परायण अभिजित बनर्जी एवं शांति भूषण झा के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 108 कन्या मिट्टी कलश के साथ शामिल हुई । पंडित जी के द्वारा उक्त गांव निकटवर्ती नून बिल जलाशय कुंड में वैदिक मंत्रोचार के साथ आवाहन एवं पूजन किया गया । जलाशय का पवित्र जल जल संग्रह करते हुए कन्या मंडली ने धर्म की जय हो,अधर्म की नाश हो आदि जयकारे एवं हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे राम हरे राम आदि कीर्तन करते हुए पूरा गांव भ्रमण किया । इस कलश यात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्र और मंगल ध्वनि के साथ आवाज गूंजते रहने से आसपास का वातावरण भी भक्ति मय हो उठा । श्रीमद् भागवत कथा स्थल तक पहुंचने तक की यात्रा में काफी संख्या में बतौर दर्शानार्थी शामिल थे । इस धार्मिक गतिविधि से क्षेत्र में भक्ति रस बहने लगा है । श्री श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का आयोजन होने से बाबूडीह, लकड़ा कुंडा ,शरण पड़ा ,दुमदुमी, जलांई,नामुजलांई,चड़क मारा,मोहनाबांक, बाघमारा,सिमलडुबी, मुड़ा बहाल,नीलकंठ पुर मंझलाडीह सहित पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है।