Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शेरघाटी में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट: तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

BHARATTV.NEWS, OM SHARMA: गया : जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ले में हुई दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। लूट के इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो अपराधी झारखंड के हंटरगंज के नावाडीह गांव में छिपे थे, जबकि तीसरे को बांकेबाजार से पकड़ा गया।

पुलिस ने लूटी गई 10 लाख रुपये की संपत्ति में से 86 हजार रुपये, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चार दिन पहले शेरघाटी के रमना मोहल्ले में अपराधियों ने दुकान और घर में घुसकर हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों की पहचान की गई, जिसके बाद कार्रवाई तेज हुई।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान दिलशाद कुरैशी और शमशेर कुरैशी के रूप में हुई है, जो हंटरगंज के नावाडीह गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा अपराधी मोहम्मद सद्दाव कुरैशी बांकेबाजार के कुंडील गांव का निवासी है। पुलिस अब भी अन्य फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है, और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।