Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शिशु भगवान से बार-बार मिन्नते करता रहता है कि उनका गुणगान किया करेंगे, गर्भ में हो रहे दुख से उन्हें निजात दी जाए

जागरण कार्यक्रम में बही भक्ति की गंगा

BHARATTV.NEWS,CHITRA: कोयलांचल के कोइरी जमुआ गांव स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में हो रहे सात दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ पर बुधवार की रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बांग्ला कीर्तन और हिंदी भजन कार्यक्रम में भक्ति की गंगा बहीं।
बांग्ला कीर्तन गायिका टिंकू साधु ने एक से बढ़कर एक पाला बंदी संकीर्तन की प्रस्तुति दी। भक्ति पर आधारित गायन में उन्होंने उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं को राधा कृष्ण का साक्षात्कार कराया। वृंदावन में गोपियों के साथ कृष्ण की लीला, यमुना की निर्मल धारा के साथ अठखेलियां करना आदि की बेहतर ढंग से प्रस्तुति दी। गायन के दौरान उन्होंने कहा कि जन्म के पूर्व शिशु भगवान से बार-बार मिन्नते करता रहता है कि उनका गुणगान किया करेंगे। गर्भ में हो रहे दुख से उन्हें निजात दी जाए। लेकिन उस प्रभु को जैसे-जैसे शिशु बढ़ता जाता है, भूलना प्रारंभ कर देता है। प्रभु से दूर होकर ही मनुष्य इस सांसारिक जीवन में तरह-तरह का दुख झेलता रहता है। प्रभु के चरणों से प्रीत लगा कर इस माया मोह के बंधन से मुक्त हुआ जा सकता है।

हिंदी भजन में दर्शक भक्ति की गंगा में डूबे: रंगीला म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से जागरण कार्यक्रम मे कलाकारों ने शिरकत की। हलधर रंगीला, पूनम, शिला समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। बाबा भोले, माता रानी मां दुर्गा, मां काली को समर्पित गीतों से कार्यक्रम के दौरान भक्ति की गंगा बही। जिसमें देर रात तक सैकड़ों श्रद्धालु दर्शकों ने गोता लगाया। भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में दर्शक तब तक जमे रहे जब तक कार्यक्रम का अंत नहीं हो गया। मौके पर विवेकानंद सिंह, सुबोध सिंह, रामेश्वर मंडल, योगेश्वर मिर्धा, केशव नारायण सिंह, वैकुंठ गिरी, बालेश्वर गिरी समेत अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।