Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शिव मंदिर प्रांगण में महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक आयोजित

JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में महिला स्वयं सहायता समूह की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमंती देवी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जुलियन हांसदा सी आर पी गोड्डा और मोमिन बीबी सी आर पी गोड्डा उपस्थित थी। सी आर पी द्वय ने बताया कि यह बैठक पांच दिवसीय है जिसका पहला दिन आज से शुरू हो रहा है। यह गैर आवासीय है।
जुलियन हांसदा ने बताया कि जे एस एल पी एस संस्था द्वारा भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार का अवसर सृजन किया गया है। जिसमें ग्रामीण महिला संगठित होकर बैंक से ऋण लेकर रोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकती है। उसी परिपेक्ष्य में यह बैठक आयोजित किया गया है।जो लगातार पांच दिनों तक चलेंगी।
बस्ती पालोजोरी गांव में पार्वती माता महिला संगठन नामक महिला स्वयं सहायता समूह बनी हुई है। उसी महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक आज आयोजित किया गया है।
आज के बैठक में मुख्य रूप से जे एस एल पी एस की ओर से जुलियन हांसदा सी आर पी, मोमिन बीबी सी आर पी तथा गांव की संगठन की ओर से हेमंती देवी अध्यक्ष, मीरा देवी सचिव,अष्टमा देवी कोषाध्यक्ष,वी बी लेखापाल भादू देवी,पींकी देवी सहित कई अन्य महिला सदस्य उपस्थित थी।