Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली कलश यात्रा


BHARATTV.NEWS CHITRA: चितरा कोयलांचल के नोनी सिरसा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया।
गाजा बाजा के साथ विभिन्न देवी-देवताओं का वेश धारण किए कलाकार इस जल यात्रा में शामिल हुए। शिव मंदिर प्रांगण से कलश लिए हुए सभी महिलाएं कुंवारी कन्याएं साथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अजय नदी घाट गए। यहां विधि विधान से मातृका पूजन आचार्य अवधेश पांडेय, उपाचार्य सच्चिदानंद ओझा, निरंजन पांडेय, श्यामलाल भट्टाचार्य, गुड्डू पांडेय आदि पुरोहितों ने कराया। यजमान शिवम पांडेय व नीरू देवी ने उपासना कर तीन दिवसीय अनुष्ठान पूरा करने का संकल्प यहां लिया। विभिन्न देवी देवताओं का जयकारा लगाते हुए सभी वापस यहां के घाट से नवनिर्मित शिव मंदिर पहुंचे। इस दौरान गणेश पांडेय इंद्रजीत पांडेय, परमानंद पांडेय, शंभू पांडेय, परेश राय, हरे राम चौधरी, विजय राय, निशाकर कुमार, श्याम नंदन राय, अमूल्य चौधरी, हित लाल चौधरी, सार्जन राय आदि श्रद्धालुओं सहित पूरे ग्राम वासियों ने भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना कर जल यात्रा में हिस्सा लिया। भगवान शिव के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा। कलश के जल से शुद्धिकरण कर प्राण प्रतिष्ठा के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुभारंभ कराया गया।