Bharattv.News: रफीगंज प्रखंड के चरकावा पंचायत के सुकन्या जीविका महिला ग्राम संगठन के दीदियों के द्वारा शराबबंदी को लेकर आम सभा , रंगोली, एवं मेहंदी प्रतियोगिता ,की गई जिसमें प्रखंड परियोजना प्रबंधक के द्वारा मध निषेध के ऊपर जीविका दीदियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और इसे निरंतर जारी रखने हेतु जीविका दीदियों के द्वारा शपथ लिया गया।
शराबबंदी को लेकर दीदियों द्वारा शपथ लिया गया













